ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन, हावड़ा मंडल के लगातार प्रयास एवं उपायुक्त पाकुड़ मनीष कुमार के पहल पर दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड, पाकुड़ के सौजन्य से पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर स्थित गार्डन एवं प्लेटफार्म नंबर एक पर अधिकारी विश्राम गृह के बगल में अवस्थित गार्डन सौंदर्यीकरण एवं रखरखाव सुनिश्चित हुआ है। इस बाबत दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के सहायक उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर स्थित गार्डन का निरीक्षण किया एवं दोनों गार्डन के रखरखाव हेतु तथा सौंदर्य करण हेतु आवश्यक सुझाव दिए ।इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक पूर्व रेलवे पाकुड़ लखीराम हेंब्रम,ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय,सचिव राणा शुक्ला एवं ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा के अध्यक्ष-सह-मुख्य टिकट निरीक्षक अखिलेश कुमार चौबे,ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा के सचिव-सह-वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (दूरभाष) संजय कुमार ओझा,वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (विद्युत ) राजू कुमार एवं दिलीप बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के तकनीकी सलाहकार श्री राकेश चौरसिया मौके पर उपस्थित रहे।स्टेशन प्रबंधक पाकुड़ द्वारा रेलवे परिसर स्थित गार्डन एवं प्लेटफार्म नंबर एक पर अधिकारी विश्राम गृह के बगल में स्थित गार्डन को दिखलाया गया ।इस निरीक्षण के दौरान सभी ने श्री ब्रजेश कुमार जी से आग्रह किया इसके सौंदर्यीकरण एवं रखरखाव की जिम्मेदारी अगर दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड द्वारा ली जाती है तो यह रेलवे के लिए एक सौगात होगी । ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के लगातार प्रयास का नतीजा अब जाकर सफल हुआ है,पाकुड़ रेलवे स्टेशन में आम यात्रियों के लिए एक सुंदर गार्डन का विकसित होना,स्टेशन के सौंदर्यीकरण में चार चांद लगाएगी।
निरीक्षण के क्रम में दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के सहायक उपाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन का प्रयास सराहनीय है,जो पर्यावरण को संरक्षित करने तथा पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर को सुंदर दिखे इस पर पहल किया है। पाकुड़ के विकास में योगदान यह हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व है।गार्डन को सुव्यवस्थित किया जाएगा तथा गार्डन का सौन्दर्यीकरण भव्य तरीके से करवाया जाएगा।
डीबीएल के सहायक उपाध्यक्ष ने किया रेलवे स्टेशन परिसर अवस्थित गार्डन का किया निरीक्षण।
Comment box में अपनी राय अवश्य दे....