पाकुड़: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद की अदालत में हत्या के एक मामले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आरोपियों को दोषी करार दिए जाने के तुरंत बाद चकमा देकर दो सजा-याप्ता दोषी न्यायालय परिसर से फरार हो गए। फरार आरोपियों की पहचान शिवधन मोहाली एवं नरेन मोहली के रूप में हुई है। दोनों की धरपकड़ को लेकर पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। न्यायालय परिसर से दो सजा-याप्ता दोषी के फरार होने की पुष्टि एसपी निधि द्विवेदी ने की है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या चूक हुई है या नहीं। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि फरार सजा-याप्ता नरेन मोहली और शिवधन मोहली के खिलाफ जमीन विवाद को लेकर भोलानाथ मोहली की हत्या किए जाने का मामला दर्ज है। इस संबंध में मृतक की पत्नी श्रीफूल मोहली ने 12 जनवरी 2019 को अमड़ापाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
अमड़ापाड़ा थाना कांड संख्या 04/2019 में नरेन मोहली, शिवधन मोहली सहित कुल पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बुधवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम की अदालत ने जैसे ही सभी आरोपियों को दोषी करार देने का फैसला सुनाया, सजा-याप्ता को न्यायाधीश के कटघरे से बाहर लाया गया। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात जवान द्वारा बाहर लाते समय नरेन और शिवधन न्यायालय परिसर से फरार हो गए।
हत्या मामले में दोषी करार के बाद अदालत परिसर से फरार हुए दो अपराधी
Comment box में अपनी राय अवश्य दे....