Tuesday, December 30, 2025
Homeसमाचारलोहरदगा में जागता झारखंड का भव्य पत्रकार सम्मान समारोह, सच्ची और निर्भीक...

लोहरदगा में जागता झारखंड का भव्य पत्रकार सम्मान समारोह, सच्ची और निर्भीक पत्रकारिता का संकल्प

नवेल्टी होटल में जुटे राज्यभर के पत्रकार, उत्कृष्ट जनहितकारी कार्यों के लिए किया गया सम्मानित

जागता झारखंड: लोहरदगा स्थित नवेल्टी होटल में सोमवार को जागता झारखंड दैनिक अख़बार की ओर से भव्य पत्रकार सम्मान सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम न केवल पत्रकारों के सम्मान का अवसर बना, बल्कि सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक भी रहा। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसमें अतिथियों और वरिष्ठ पत्रकारों ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जागता झारखंड के संपादक एहसान आलम ने कहा कि जागता झारखंड केवल एक अख़बार नहीं, बल्कि सच्चाई से कोई समझौता न करने की विचारधारा का नाम है। पत्रकारिता का मूल धर्म ही सत्य की लौ को जलाए रखना है, चाहे परिस्थितियाँ कितनी ही चुनौतीपूर्ण क्यों न हों।” उन्होंने कहा कि राज्य के हर जिले और प्रखंड में कार्यरत संवाददाता और पत्रकार ही इस अख़बार की असली ताकत हैं। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा हमारा लक्ष्य हमेशा जनहित, सच्चाई और निष्पक्ष पत्रकारिता को प्राथमिकता देना रहा है और आगे भी यही हमारी पहचान रहेगी। इस अवसर पर झारखंड के विभिन्न जिलों और प्रखंडों से आए पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट, निर्भीक एवं जनहितकारी कार्यों के लिए शील्ड, मेडल एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर पत्रकारों के चेहरे पर आत्मगौरव और उत्साह स्पष्ट झलक रहा था। कार्यक्रम का उद्देश्य सकारात्मक पत्रकारिता को बढ़ावा देना और समाज में जागरूकता को और अधिक मजबूत करना बताया गया। समारोह में वक्ताओं ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में समाज और प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करते हैं। निष्पक्ष पत्रकारिता न केवल सत्ता को आईना दिखाती है, बल्कि आम जनता की आवाज़ को भी मजबूती प्रदान करती है। ऐसे समय में जब पत्रकारिता कई चुनौतियों से गुजर रही है, इस तरह के आयोजन पत्रकारों का मनोबल बढ़ाने का काम करते हैं। कार्यक्रम में कनीय अभियंता लोहरदगा अज्जू कश्यप, भाजपा नेता मनीर उरांव,समाजसेवी आफताब आलम, मुखिया सुमंती तिग्गा,समाजसेवी जगजीवन उरांव, समाजसेवी सैय्यदा खातून, हुसैन अंसारी, ब्राइट वुड एकेडमी हिरी स्कूल के प्राचार्य आनन्द कुमार भगत और एवर ग्रीन चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अब्दुल लतीफ अंसारी और हिरी अंजुमन के सेक्रेटरी हासिम अंसारी सहित दर्जनों गणमान्य अतिथियों ने भाग लिए वहीं जागता झारखंड अख़बार की इस पहल की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को सम्मानित करने से न केवल उनके कार्यों को पहचान मिलती है, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच और जिम्मेदार पत्रकारिता को भी प्रोत्साहन मिलता है। समारोह के दौरान आपसी संवाद, अनुभवों का आदान-प्रदान और पत्रकारों के बीच आत्मीय मिलन का माहौल देखने को मिला। बड़ी संख्या में पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम अत्यंत सफल और यादगार बन गया। अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों, पत्रकारों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जागता झारखंड आगे भी इसी तरह समाज के हित में सच, साहस और संवेदनशीलता के साथ पत्रकारिता करता रहेगा।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments