मालीपाड़ा गैंगरेप कांड में एसआईटी की ताबड़तोड़ कार्रवाई, चार और आरोपी दबोचे।
पाकुड़ के चर्चित मालीपाड़ा आम बगान में 25 नवंबर को महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म कांड में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। दरअसल नगर थाना कांड संख्या 298/2025 के तहत दर्ज इस सनसनीखेज कांड का उद्भेदन करने को लेकर गठित विशेष अनुसंधान दल एसआईटी ने गुरुवार को चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले एसआईटी ने त्वरित छापेमारी में सात आरोपियों को पकड़कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी अजय आर्यन के नेतृत्व में गठित टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में घटना में शामिल फरार चारों आरोपी पकड़े गए। गिरफ्तारी के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। एसपी निधि द्विवेदी ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि एसआईटी की लगातार दबिश से फरार आरोपी भागने-छिपने में नाकाम रहे। कांड में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों में मंगल हेम्ब्रम (30 वर्ष), मनेल उर्फ मनवेल मुर्मू (18 वर्ष),दुवाल उर्फ दिवान टुडु (19 वर्ष),गोसो उर्फ छोटो किस्कु (37 वर्ष), शामिल हैं। एसआईटी टीम में अजय आर्यन, परिक्ष्यमान डीएसपी (टीम लीडर),पु.नि. बबलू कुमार, थाना प्रभारी पाकुड़ नगर,पु.अ.नि. राहुल गुप्ता, प्रभारी गालहपाड़ी ओपी,पु.अ.नि. अभिषेक कुमार,पु.अ.नि. बलवंत दुबे,पु.अ.नि. दिनेश प्रसाद सिंह,पु.अ.नि. मिथुन रजक,पु.अ.नि. दिलीप बास्की,पु.अ.नि. श्रीचाँद किस्कु,पु.अ.नि. स्वेता एक्का,स.अ. शामिल हैं।
ऐसे गम्भीर मामले में पुलिस की त्वरित और ताबड़तोड़ करवाई ने सराहना की चर्चा बना रखा है।
जय हो पाकुड़ पुलिस , और उनकी त्वरित करवाई❤️