Friday, November 14, 2025
Homeशिक्षा*​झारखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में जिला...

*​झारखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन*

​पाकुड़: झारखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष समारोह 2025 के शुभ अवसर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 14 नवंबर, 2025 को जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय पाकुड़ राज +2 पाकुड़ में विधिवत दीप प्रज्वलित कर सुबह 10:00 बजे किया गया। दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथियों द्वारा सम्बोधन कर बच्चों का हौसला आफजाई किया गया। अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी श्री रघुबर तिवारी, प्रधानाचार्य श्री राजू नन्दन साहा, शिक्षक श्री सुशील कुमार झा, श्री आशुतोष कुमार, श्रीमती पूनम कुमारी, श्री निर्मल कुमार ओझा, श्री सुप्रिय दत्ता, श्री अरूप दास, श्री स्वरूप दास, श्री कौशल झा, श्री ऋषिराज चटर्जी, श्रीमती लिपिका पांडेय आदि की उपस्थिति गरिमामयी रही। यह आयोजन राज्य परियोजना निदेशक, राँची के पत्रांक 4617, दिनांक 03.11.2025 के आलोक में किया गया। जहाँ ​प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई जैसे: क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, तथा नृत्य, गायन, ड्रामा, और कथा-वाचन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में वे छात्र/छात्राएं शामिल हुए जिन्होंने प्रखण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया था।
​इससे पूर्व, 13 नवंबर, 2025 को प्रखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी आज के प्रतियोगिता का हिस्सा बना। पाकुड़, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर,अमड़ापाड़ा, पाकुड़िया प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
*पुरस्कार वितरण समारोह:*
​जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस 2025 के शुभ अवसर पर 15 नवंबर, 2025 को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार वितरण समारोह टाउन हॉल (रवीन्द्र भवन) पाकुड़ में पूर्वाह्न 11:00 बजे से जिला स्तर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत आयोजित किया जाएगा।
*तिथि भोज और बाल दिवस*
उपायुक्त महोदय के निर्देशानुसार जिले भर में तिथि भोज का आयोजन किया गया । राज+2 विद्यालय में विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीमती रूपा वंदना कीरो , सचिव (DLSA) पाकुड़ की उपस्थिति गणमान्य रही। राज+2 विद्यालय का भोजन सर्वश्रेष्ठ रहा है। बच्चों ने बैग लेस होकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का लुत्फ उठाया और बाल दिवस के टॉफी , केक का आनन्द लिया। शिक्षकों ने बच्चों के बीच टॉफियां वितरित किया। शिक्षक मृणाल सरकार, नसीम उज्जेमा, रंजीत भगत, मीना गुप्ता,राजदीप मिश्रा, सौरभ सुमन बसन्त कुमार,नागेश्वर यादव आदि ने कार्यक्रम संचालित करने में सहयोग किये।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments