रांची में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से मिलकर आलिम और फाजिल के डिग्री प्राप्त लोगो की पहले से चली आ रही शिक्षक आदि के नियुक्तियों में जो मान्यता सरकार दे रही थी उसे यथावत शिक्षक को रखने का आग्रह झामुमो के पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य शाहिद इक़बाल ने की ताके प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में उर्दू सहायक शिक्षक के रूप में इनलोगों की बहाली हो सके और उर्दू शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे सके।
मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से मांग झामुमो के पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य शाहिद इक़बाल ने किया कि प्रतेक सरकारी स्कुलों में एक विषय उर्दू की पढ़ाई हो सकें क्योंकि उर्दू की पढ़ाई नहीं होने से मुस्लिम छात्र/छात्राएं उर्दू शिक्षा से दूर हो रहा है।
झामुमो के पूर्व केंद्रीय सदस्य शाहिद इक़बाल ने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि उर्दू पूर्ण रूप से एक भारतीय भाषा है इस भाषा का जन्म यही हुआ तथा आमलोगों की एक आकषर्क उर्दू भाषा बन गई। इस भाषा का स्वतंत्रता संग्राम से लेकर संगीत की दुनिया तक में एक यादगार योगदान रहा है साथ ही साथ पाकुड़ जिला में उर्दू शिक्षकों की बहाली की व्यवस्था करने की कृपा प्रदान की जाए ताकि अन्य भाषाओं की तरह उर्दू भाषा भी झारखंड राज्य में सम्मान पा सकें।
माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से पाकुड़ जिला के सदर अस्पताल एक लंबी चौड़ी प्रांगण तथा इसकी भवन की भव्यता को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सदर अस्पताल के अंदर मरीज के इलाज के लिए समूची व्यवस्था है परंतु डाक्टर, नर्स, ANM एवं स्टाफ की काफी कमी को लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय का ध्यान केंद्रित किया गया। अकसर मरीजों को बाहर रेफर कर दिया जाता है। डॉक्टर सदर अस्पताल में रहने से मरीज का रेफर करने का हालत नहीं होगा। इस पर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने आश्वासन दिया कि इस बिंदुओं पर भरोसा दिलाया।