विधानसभा सम्मेलन को सफल करने हेतु भाजपा नेता ने किया गांव में संपर्क।
आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत पाकुड़ विधानसभा का सम्मेलन अपर्णा मार्केट कांप्लेक्स,हाटपाड़ा,पाकुड़ में होना सुनिश्चित है। इस बावत पाकुड़ ग्रामीण के अंतर्गत नवीनगर मंडल में भाजपा के वरिष्ठ नेता हिसाबी राय तथा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सादेकुल आलम ने झिकरहाटी,कदमसार देवतल्ला,कांकरबोना,बाहिरग्राम में कार्यकर्ताओं से संपर्क कर विधानसभा सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया।
विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष के अलावे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश मंत्री नेताद्वय दिलीप कुमार वर्मा एवं दुर्गा मरांडी मौजूद रहेंगे।
भाजपा नेता श्री राय ने बताया कि विधानसभा सम्मेलन में आत्मनिर्भर भारत संकल्प को जन-जन तक पहुंचने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व में चल रहे देश में विकास कार्यों,स्वालंबन और सशक्त भारत के अभियान को गति देने हर घर स्वदेशी-घर-घर स्वदेशी अपनाने इत्यादि पर चर्चा होगी। इस सम्मेलन में राष्ट्रहित सर्वोपरि रखते हुए भाजपा कार्यकर्ता गांवों तक पहुंचने पर चर्चा होगी।
विधानसभा सम्मेलन को सफल करने हेतु भाजपा नेता ने किया गांव में संपर्क।
Comment box में अपनी राय अवश्य दे....