Tuesday, December 30, 2025
Homeसमाचारबेलपहाड़ी फायरिंग कांड में दो आरोपी गिरफ्तार, एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर...

बेलपहाड़ी फायरिंग कांड में दो आरोपी गिरफ्तार, एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर की खुलासा

हिरणपुर थाना क्षेत्र के
बेलपहाड़ी स्थित खदान विवाद में हुई फायरिंग और मारपीट की घटना के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पाकुड़ द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) द्वारा की गई। पाकुड़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पूरे वारदात की जानकारी दी।एसडीपीओ आजाद ने कहा कि बीते 26 अक्टूबर को बेलपहाड़ी में अजहर इस्लाम के खदान संचालन को लेकर विवाद के दौरान लाठी, डंडा और पिस्तौल से लैस कुछ लोगों ने धोवाडांगाल निवासी मनोहर यादव सहित स्थानीय ग्रामीणों के साथ मारपीट की थी। इस दौरान फायरिंग भी की गई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।इस घटना के बाद हिरणपुर थाना में कांड संख्या 105/25 दर्ज किया गया था। मामले में भारतीय दंड संहिता (BNS) की कई धाराओं के साथ 27 आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराएं भी लगाई गई हैं।SIT टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर इस कांड में संलिप्त दो आरोपियों — उनसारूल शेख उर्फ अरुण (22 वर्ष) पिता अब्दुल कादिर, एवं दिलवर हुसैन (26 वर्ष) पिता जेकेर अली, दोनों निवासी चाचकी, थाना पाकुड़ (मुफस्सिल) को गिरफ्तार किया है।छापामारी दल का नेतृत्व हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने किया। टीम में पुअनि गोपाल कुमार महतो, गौरी शंकर प्रसाद, गौतम कुमार, संजीव कुमार झा (तकनीकी शाखा), सअनि. दिलीप कुमार, किशोर कुमार टुडू, सनातन मांझी, सुरेश उरांव सहित हिरणपुर थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे। एसडीपीओ आजाद ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments