सेंट डॉन बॉस्को स्कूल, पाकुड़ के प्रांगण में दीपावली की पूर्व संध्या पर भव्य दीप सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “राम–सीता के वनवास से अयोध्या आगमन” की खुशी पर आधारित एक मनमोहक झांकी प्रस्तुति रही, जिसमें विद्यार्थियों ने भगवान श्रीराम, माता सीता और हनुमानजी की झलक जीवंत रूप में प्रस्तुत की।
विद्यालय परिसर रंग-बिरंगे दीपों, फूलों और आकर्षक रंगोलियों से जगमगा उठा। विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशीलता और कला कौशल का परिचय देते हुए दीपों की सजावट और सुंदर रंगोलियों के माध्यम से अयोध्या लौटने की खुशी को व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री शिव शंकर दुबे ने विद्यार्थियों की प्रतिभा एवं रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन भारतीय संस्कृति, परंपरा और नैतिक मूल्यों को बच्चों के मन में गहराई से स्थापित करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया और सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।