पाकुड़/ उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश के आलोक में सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिगंज में ‘बैगलेस डे’ सह तिथि भोज’ का आयोजन शुक्रवार को किया गया।
इस तरह के आयोजन से बच्चे खासे उत्साहित नजर आए। बतौर पर्यवेक्षक बीपीओ बर्नार्ड हांसदा ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों के साथ जन्मदिन समारोह में शामिल हुए।
उपायुक्त मनीष कुमार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत आयोजित इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में शामिल कर विद्यालय से जोड़ने का अनूठा पहल है। तिथि भोज के तहत एमडीएम के मीनू से अलग लज़ीज़ खाना दिया जाता है। अक्टूबर माह में जिन बच्चों का जन्मदिन था उन सभी बच्चों का एक साथ जन्मदिन मनाया गया। एक बड़ा केक काटकर सभी बच्चों ने मिलकर जन्मदिन मनाया। इस दौरान, पूरे महीने में जन्मे विद्यार्थियों को चॉकलेट और विशेष उपहार भेंट किया गया।
तिथि भोज के तहत सभी बच्चों ने एक साथ बैठकर भोजन का आनंद लिया, जिससे उनमें सामाजिक समरसता और एकजुटता की भावना विकसित हुई।
बीपीओ श्री हांसदा ने कहा कि उपायुक्त महोदय का यह अनूठा पहल विद्यालय के माहौल को खुशनुमा बनाने का काम किया है। बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने में यह नवाचार कारगर साबित हो रहा है। प्रभारी प्रधानाध्यापक मो तफिजूल शेख ने कहा कि तिथि भोजन के आयोजन से विद्यालय में उत्सवी नजारा देखने को मिलता है। जिन बच्चों का घर पर कभी जन्मदिन नहीं मनाया जाता था वैसे बच्चों को भी जन्मदिन मनाने का अवसर मिलता है।
मौके पर सहायक अध्यापक हुसनी मुबारक मुश्ताक अहमद नसीम अहमद जयनाल आबेदीन जमीरूल हक समेत अन्य मौजूद थे।
तिथि भोज सह जन्मोत्सव के आयोजन से विद्यालय में दिखा उत्सवी नजारा
Comment box में अपनी राय अवश्य दे....