Wednesday, October 15, 2025
Homeशिक्षाशिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर पाकुड़ के लाल ने दिया...

शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर पाकुड़ के लाल ने दिया गौरव का अहसास , हुए पुरस्कृत।

रांची के रैडिसन ब्लू होटल में आयोजित कार्यक्रम में सेंट डॉन बॉस्को स्कूल के प्राचार्य श्री शिव शंकर दुबे को ‘बेस्ट एजुकेटर अवार्ड’ से सम्मानित

पाकुड़ : शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट नेतृत्व, नवाचारपूर्ण शैक्षणिक पहल एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए सेंट डॉन बॉस्को स्कूल, पाकुड़ के प्राचार्य श्री शिव शंकर दुबे को प्रतिष्ठित “बेस्ट एजुकेटर अवार्ड” से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान रांची के रैडिसन ब्लू होटल में आयोजित EGN एजुकेशन लीडरशिप समिट के दौरान प्रदान किया गया, जिसमें देशभर से प्रख्यात शिक्षाविद्, प्राचार्य एवं शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल हुए।

श्री दुबे को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट नेतृत्व, अनुशासनप्रियता तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति उनके समर्पण को ध्यान में रखते हुए दिया गया।

सम्मान प्राप्त करने के उपरांत श्री दुबे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा—

> “यह पुरस्कार केवल मेरा नहीं, बल्कि संपूर्ण विद्यालय परिवार की मेहनत, निष्ठा और एकता का परिणाम है।”

विद्यालय परिवार, शिक्षकगण, अभिभावक एवं विद्यार्थियों ने इस गौरवशाली उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्राचार्य महोदय को हार्दिक बधाई दी और इसे विद्यालय के लिए एक प्रेरणादायक क्षण बताया।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments