Friday, November 14, 2025
Homeसमाचारसांसद खेल महोत्सव की तैयारी को लेकर जिला वॉलीबॉल संघ की बैठक।

सांसद खेल महोत्सव की तैयारी को लेकर जिला वॉलीबॉल संघ की बैठक।

खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव की तैयारी को लेकर जिला वॉलीबॉल संघ पाकुड़ की बैठक संघ के अध्यक्ष हिसाबी राय की अध्यक्षता में रेलवे मैदान पाकुड़ में आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय सहित संघ के महासचिव अनिकेत गोस्वामी, संजय कुमार ओझा उपस्थित थे।
सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 21 सितंबर से 25 दिसंबर 2025 तक राजमहल लोकसभा में किया जाएगा।इस अवसर पर नमो फुटबॉल, नमो वॉलीबॉल,नमोकबड्डी,नमो कुश्ती सहित कई लोकप्रिय खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसका विधिवत उद्घाटन झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय बाबूलाल मरांडी जी के द्वारा राज्यसभा के सांसद आदित्य साहू जी,राजमहल विधानसभा के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा जी की गरिमामय उपस्थिति में 21 सितंबर को पाकुड़ रेलवे मैदान में किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में खेलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव एक महत्वपूर्ण पहल है।इस आयोजन से न केवल ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरेगी बल्कि उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का सुनहरा अवसर मिलेगा।इस खेल में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी वेबसाइट पर जाकर अपना नि:शुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं।
जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष हिसाबी राय ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से पाकुड़ ही नहीं बल्कि पूरे राजमहल लोकसभा के युवाओं में खेल के प्रति जागृति और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का संचार होगा।
सांसद खेल महोत्सव तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में मुन्ना रविदास, लाल्टू भौमिक, अविनाश पंडित,उजय राय,बिपिन कुमार चौधरी,संजय राय,ओम प्रकाश नाथ, राहुल मंडल,रतुल दे,जितेश रजक,सोमू भास्कर,रोशन भगत, कन्हैया भगत,आर्यन भगत,शिवम पंडित,युवराज उपाध्यक्ष,चेतन भगत, रोशन सरदार,अमन कुमार,सूरज पंडित,कविर सरदार,ऋषि कुमार मौजूद थे।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments