Tuesday, September 16, 2025
Homeशिक्षा*शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी हुआ विशाल आयोजन, सांसद प्रतिनिधि और विधायक प्रतिनिधि ने दिया...

*शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी हुआ विशाल आयोजन, सांसद प्रतिनिधि और विधायक प्रतिनिधि ने दिया स्कूली शिक्षा का मूलमंत्र*

पाकुड़ शहर के स्थानीय विद्यालय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय राज+2 में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री श्याम यादव(सांसद प्रतिनिधि, राजमहल लोकसभा) मुख्य अतिथि ग़ुलाम अहमद जी(विधायक प्रतिनिधि , पाकुड़ विधानसभा) जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदया सुश्री अनिता पूर्ति , परिमल फाउंडेशन से सुश्री मीना ठाकुर , विद्यालय स्वास्थ्य विभाग से श्री कुंदन कुमार, संकुल संसाधन सेवी श्री उज्ज्वल ओझा जी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री विजयेंद्र त्रिवेदी जी और समिति के सभी अध्यक्ष, स्कूल के वरिष्ठ शिक्षकगण तथा दो सौ से ज्यादा की संख्या में उपस्थिति अभिभावकगण द्वारा विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । संगोष्ठी में निम्नलिखित बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया:
1. *गत बैठक की संतुष्टि:* पिछली बैठक के निर्णयों और प्रगति पर संतुष्टि व्यक्त की गई।
2. *100% नामांकन और उपस्थिति*: विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन और नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। शत प्रतिशत उपस्थिति होने पर यदि बच्चे असफल होते हैं तो सारी जवाबदेही शिक्षक लेने हेतु तैयार हैं, प्रिंसिपल इंचार्ज ने स्वंय इस बात की पुष्टि भी कर दी। साथ ही यदि 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति होगी तो बच्चे को फॉर्म भरने से रोका जायेगा।
3. *लर्निंग गैप को कम करना:* बच्चों में सीखने की कमी (लर्निंग गैप) को दूर करने के उपायों पर चर्चा की गई।
4. *शिक्षक-अभिभावक सहयोग:* अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बेहतर सहयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया गया। स्कूल का गेट सुबह 8:30 से 09:05 तक प्रवेश हेतु खुला होगा अभिभावकों को चाहिए कि बच्चे को समय पर स्कूल भेजें और 3 बजे उपरांत ही वापस लाएं।
5. *परीक्षाओं में प्रदर्शन:* आगामी परीक्षाओं में बच्चों के प्रदर्शन, उपस्थिति और इन परीक्षाओं के लाभों पर विचार-विमर्श हुआ। जिन बच्चों का अटेंडेंस 75% से कम है वैसे 10% से ज्यादा उपस्थिति वाले बच्चों का स्पेशल टेस्ट लिया गया जिनका परिणाम बेहतर होगा उसे फॉर्म भरने हेतु बुलाया जायेगा, जो बच्चे इस बार सफल नहीं हो पाए हैं उसे रोजाना स्कूल आकर , स्पेशल क्लास द्वारा सिलेबस पूरा करेंगे।
6. *माता-पिता की भागीदारी:* शिक्षा में छात्रों के माता-पिता की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने पर चर्चा की गई। इस सम्बंध में विशिष्ट अतिथि का उदबोधन मार्गदर्शन प्रदान करने का काम किया है।
7. *विद्यालय की गतिविधियाँ:* विद्यालय में चल रही विभिन्न गतिविधियों और उनके प्रभाव पर विचार-विमर्श हुआ।
8. *10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा*: कम उपस्थिति प्रतिशत वाले छात्रों के लिए उपयुक्त कदम उठाने की चर्चा हुई। यह निर्णय लिया गया कि ऐसी स्थिति में फॉर्म भरने पर रोक लगाई जाएगी। CBSE , JEPC के मार्गदर्शन और निर्देशन पर कठोर निर्णय लिया गया है जिस पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासन का सहयोग प्रदान करना एक अभूतपूर्व तथा उल्लेखनीय कार्य है।

संगोष्ठी में शिक्षकों और अभिभावकों ने मिलकर विद्यालय के विकास और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सहयोग करने का संकल्प लिया। यह आयोजन विद्यालय और अभिभावकों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने में सफल रहा। विद्यालय प्रशासन द्वारा इस मौके पर कुछ अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यानाकर्षण किया जिस पर सांसद प्रतिनिधि महोदय, विधायक प्रतिनिधि महोदय ने पत्राचार द्वारा संशोधन एवं विकास कार्य पर गति लाने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की जैसे-
1. विद्यालय में ओडिटोरिम या सभागृह की कमी।
2. खेल का मैदान की कमी
3. 1100 वोल्ट बिजली की तार अनावश्यक रूप से प्रवहण।
4. स्कूल के पोखरा का पुनः अधिग्रहण ।
जैसे सभी मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हुए जरूरी क़दम उठाने का भरोसा दिया गया।
तदुपरांत पौधरोपण कार्यक्रम पुर्ण कर आज के शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी को सफल किया गया जिसके लिए कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्रधानाध्यापक राजू नन्दन साहा द्वारा सभी का आभार जताया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री निर्मल ओझा, मीना हेम्ब्रम और सुमिता हेम्ब्रम ने की जबकि स्वागत भाषण श्री आशुतोष कुमार द्वारा दिया गया। अन्य गणमान्य शिक्षक और अभिभावकों की उपस्थिति गरिमामय रही – श्री मुकुल हुसैन, नसीम दफादार, इमानूर शेख, कलिसाधन साहू, श्री अरूप कुमार दास, सफ़दर जी, अब्दुल्ला जी, नागेश्वर जी आदि ।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments