अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत,पाकुड जिला इकाई पाकुड़ की बैठक का आयोजन पूर्वाह्न 10:00 बजे स्थानीय श्री गुरुदेव कोचिंग सेन्टर के प्रशाल में किया गया। उक्त बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति झारखंड प्रांत सचिव डॉ अमूल्य कुमार पाल संथाल परगना प्रमंडल संयोजक अनय ओझा की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक का संचालन राजकुमार सिंह के द्वारा किया गया। सभी अतिथियों ने बारी-बारी से स्वामी विवेकानंद एवं भारत मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया । क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति जी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राहक देवता होता है, राजा ग्राहकों का सम्मान होना चाहिए क्योंकि ग्राहक जन्म से पहले एवं मृत्यु के बाद तक भी ग्राहक ही रहते हैं। ग्राहकों पर किसी भी तरह का अन्याय कदापि नहीं सहेगा ग्राहक पंचायत। ग्राहक पंचायत के अन्य विषय को विस्तार पूर्वक बैठक में रखा गया। वहीं बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रांत संयोजक डॉक्टर अमूल्य पाल ने पाकुड़ जिला इकाई की घोषणा किया गया ।जिसमें अध्यक्ष अवनिकांत तिवारी, उपाध्यक्ष दीपक भजन सिंह एवं सीमा सोनी भगत , सचिव धनंजय साह, कोषाध्यक्ष मिलन रूज सह कोषाध्यक्ष फूलचंद साह, महिला प्रमुख रूपाली सरकार, प्रचार प्रमुख दीपक स्वर्णकार, सर्वसम्मति से अन्प आदि दायित्वों का घोषणा किया गया। दुमका जिला के सचिव ऋषभ , भागीरथ तिवारी, प्रोफेसर डाॅ. मनोहर कुमार रामरंजन कुमार सिंह , हीरालाल साह, अमित साह , जितेंद्र ओझा , संजय सरकार, बबलू भगत, अमन सिंह , राजू सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।