Tuesday, September 16, 2025
Homeसमाचारईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की बैठक में पाकुड़ शाखा ने भी की...

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की बैठक में पाकुड़ शाखा ने भी की शिरकत , रखे वक्तब्य ।

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन, पाकुड़ शाखा द्वारा केंद्रीय सभासदों की बैठक में पाकुड़ शाखा ने लिया भाग ।
ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कोलकाता की 130वी केंद्रीय सभासदों की बैठक जो 21 अगस्त से लेकर 23 अगस्त 2025 तक रेलवे कम्युनिटी हॉल नैहाटी में आयोजित हो रही है ,इसमें पाकुड़ शाखा की ओर से शाखा सचिव संजय कुमार ओझा एवं केंद्रीय सभासद विक्रम भारती ,प्रसून पाराशर एवं गौतम प्रसाद यादव ने भाग लिया । इस अवसर पर ईस्टर्न रेलवे के 40 शाखा से आए हुए सभी शाखा सचिव एवं केंद्रीय सभासदों ने अपना वक्तव्य रखा ।इस बैठक से पहले ईस्टर्न जोनल डेमोक्रेटिक वूमेन एवं यूथ कमिटी का सम्मेलन 21 तारीख को हुआ ,जिसमें ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महासचिव कामरेड शिवगोपाल मिश्रा तथा कामरेड वी वेणुगोपाल ने भाग लिया ।उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने का सुझाव दिया तथा भरोसा दिलाया कि रेलवे के साथ जो भी मांगे लंबित है, उन सभी के लिए चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा ।पाकुड़ शाखा की ओर से शाखा सचिव संजय कुमार ओझा ने अपना वक्तव्य रखते हुए मुख्य रूप से ओपन लाइन में काम करने वाले सभी पर्यवेक्षकों के लिए साप्ताहिक विश्राम अथवा 15 दिन में 48 घंटे का एक विश्राम अवधि सुनिश्चित करने की मांग उठाई ,जो की रेलवे बोर्ड द्वारा प्रस्तावित है ।आज हमारे रेलवे विभाग में काम करने वाले सभी पर्यवेक्षक काम के अत्यधिक दबाव से मानसिक रोग ,शारीरिक रोग का शिकार हो रहे हैं तथा वह अपने पारिवारिक समस्याओं पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे पा रहे हैं ।इन सब परिस्थितियों में उन्हें नियमित विश्राम देने की आवश्यकता है ,ताकि उनकी कार्य क्षमता मैं वृद्धि हो, परंतु पदाधिकारी के उत्पीड़न के कारण वह हताश एवं निराश हैं ।इसलिए ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा की ओर से पूरे डिवीजन में एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा ,जिसमें हावड़ा मंडल के सभी पर्यवेक्षक हस्ताक्षर करेंगे एवं आने वाले समय में इस मांग को मंडल प्रबंधक हावड़ा के समक्ष रखा जाएगा ।साथ ही साथ उन्होंने विगत दिनों में जिस प्रकार से सिगनलिंग विभाग के कर्मचारी की रेल दुर्घटना में मृत्यु हो रही है उससे काफी चिंतित होते हुए उन्होंने सिग्नल विभाग के कर्मचारियों के लिए रिस्क अलाउंस बहाल करने के लिए मांग उठाई । साथ ही उन्होंने सभी पर्यवेक्षक के कार्यालय में एसी लगाने हेतु एवं सभी इंटरलॉकिंग पैनल रुम में एसी लगाने के लिए भी मांग उठाई ।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments