Monday, August 18, 2025
Homeसमाचारमहाप्रबंधक पूर्व रेलवे से मिला ईजरप्पा का प्रतिनिधिमंडल

महाप्रबंधक पूर्व रेलवे से मिला ईजरप्पा का प्रतिनिधिमंडल

साहिबगंज पाकुड़ रामपुरहाट के रेल खंड में यात्रियों की लगातार 7 वर्षों की चिर लंबित मांग 63406 डाउन साहिबगंज रामपुरहाट पैसेंजर के साहिबगंज से रामपुरहाट की ओर प्रस्थान करने हेतु समय परिवर्तन करने को लेकर ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के अध्यक्ष हिसाबी राय,सचिव राणा शुक्ला,सह सचिव सुशील साहा ने कोलकाता स्थित महाप्रबंधक कार्यालय कक्ष में महाप्रबंधक,पूर्व रेलवे,कोलकाता मिलिंद देउस्कर,मुख्य यात्री संचालन प्रबंधक,पूर्व रेलवे कोलकाता रोशन कुमार तथा उप महाप्रबंधक श्री वेद प्रकाश जी को शाल,स्मृति चिन्ह प्रदान करने के बाद पुष्प गुच्छ देकर इस रेलखंड की यात्रियों की ओर से उनका स्वागत कर आभार व्यक्त किया। वही इजरप्पा के सदस्यों ने स्थानीय रेल समस्याओं को लेकर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा किया। इस बाबत अध्यक्ष हिसाबी राय के द्वारा बताया गया कि महाप्रबंधक,पूर्व रेलवे से स्थानीय रेल समस्या को लेकर विस्तारपूर्वक वार्ता हुई जिसमें कुलापहाड़ी तीलभीट्टा एलसी गेट नंबर 40 के भूमिगत पथ पर जल जमाव की समस्या,13181अप- 1318 2 डाउन कोलकाता काजीरंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस का पाकुड़ में ठहराव,ईसाकपुर गेट नंबर 39 पर रोड ओवर ब्रिज के डीपीआर निर्माण तथा उसकी अद्यतन स्थिति पर जानकारी प्राप्त किया गया,पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट-एक्सीलेटर की चिरलंबित समस्या का समाधान आदि जिस पर उन्होंने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया तथा तुरंत हावड़ा मंडल के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तुरंत समस्या को समाधान करने का आदेश दिया। वही
तदोपरांत सहायक मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे हावड़ा उदय कुमार कुमार केशरी से मिलकर स्थानीय समस्याओं पर सात सूत्री मांगों से अवगत कराया गया।किस प्रकार रेल द्वारा पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के सुविधार्थ सारी व्यवस्था रहने के उपरांत भी पाकुड़ स्थानीय रेल पदाधिकारी के द्वारा रख रखाव के अभाव में उसकी स्थिति खस्ता हो गई है।ज्ञात हो कि अपने स्थापना कल से ही लिफ्ट एक्सीलेटर बंद पड़े हैं,पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर की साफ सफाई मजदूरों के अभाव में जीर्ण शीर्ण अवस्था में है,रेलवे स्टेशन व परिसर पशुओं का चरागाह एवं विश्रामालय बन चुका है,कब किसी यात्री की जान चली जाए या कोई नहीं बता सकता है,यात्रियों को प्लेटफार्म पर अवस्थित यात्रियों के लिए मिलने वाले शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु आरओ से पिछले छः माह द्वारा मिलने वाली शुद्ध पानी बिना शुद्धिकरण के मिल रहा है। विगत एक वर्षों से रेलवे स्टेशन परिसर में सुलभ शौचालय बनकर यात्रियों के लिए तैयार है पर लोकार्पण के अभाव में आज तक बंद पड़ा है इत्यादि।
इन सारे विषयों पर सहायक मंडल रेल प्रबंधक पूर्व रेलवे हावड़ा श्री केशरी ने गंभीरतापुर में विचार करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि जनहित में यह सारे गंभीर मुद्दे हैं तथा संवेदनशील है तथा इस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगा ।मैं स्वयं इन सारी समस्याओं की जांच स्वयं करूंगा। साथ ही पाकुड़ भुमिगत पथ पर आवागमन करने वाले पाकुड़ के आमजनों हेतु शेड का निर्माण किया जाएगा।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments