Monday, August 18, 2025
Homeप्रेरकपाकुड़ में त्यौहार के आनन्द के बीच लगातार घुलमिल उपस्थित रहे प्रशासनिक...

पाकुड़ में त्यौहार के आनन्द के बीच लगातार घुलमिल उपस्थित रहे प्रशासनिक अभिवावक डी सी और एस पी।

कहते हैं , जिस घर के अभिवावक सख़्त – नर्म और प्रेम के समान भाव के साथ परिवार के बीच सामंजस्य स्थापित कर सुख दुख में साथ खड़े रहते हैं , उस परिवार में कलह , क्लेश तथा द्वेष नहीं पनप सकता। पाकुड़ के प्रशासनिक अभिवावक द्वय डी सी तथा एस पी ने तमाम प्रशासनिक व्यवस्थाओं साथ आम जनता के बीच त्यौहार के आनन्द को दिल खोल बाँटे। पूरा पाकुड़ आज एक परिवार सा त्यौहार मनाता दिख रहा था, और साथ में हमारे प्रशासनिक अभिवावक द्वय आम जनता और बच्चों के बीच उपस्थित रहे। इसी क्रम में शनिवार को बकरीद के मौके पर उपायुक्त श्री मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक श्रीमती निधि द्विवेदी ने गांधी चौक स्थित मस्जिद, मालपहाड़ी रोड स्थित कब्रिस्तान आदि मस्जिदों एवं चौक चौराहों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लोगों को ईद उल अजहा की तहेदिल से बधाईयां दी। उपायुक्त ने कहा कि ईद उल अजहा में आपसी भाईचारे का खास महत्व है तथा लोग गिले- शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते हैं। ईद उल अजहा के इस खास मौके पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सभी मस्जिदों और चौक चौराहों पर सुरक्षा के मद्देनजर दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है ताकि लोग खुशी से बेफिक्र होकर पर्व मनाए। सभी बीडीओ, सीओ, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। सभी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ तैनात रहे। विशेष मानिटरिंग के लिए जिला कंट्रोल रूम से गतिविधियों पर नजर रखे गए। जगह-जगह ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। अमन चैन के इस पर्व पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने आमजनों को बधाई संदेश देकर उनके बीच शांति , सौहार्द और पर्व के उत्साह का संचार किया।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments