Monday, August 18, 2025
Homeसमाचारतनवीर आलम के निर्देशानुसार नगर अध्यक्ष वंशराज गोप ने की कार्यपालक पदाधिकारी...

तनवीर आलम के निर्देशानुसार नगर अध्यक्ष वंशराज गोप ने की कार्यपालक पदाधिकारी संग वार्डो का निरीक्षण

पाकुड़:कांग्रेस प्रदेश महासचिव श्री तनवीर आलम के निर्देशानुसार मंगलवार को नगर अध्यक्ष वंशराज गोप द्वारा पाकुड़ नगर कार्यपालक पदाधिकारी श्री अमरेंद्र कुमार चौधरी से मुलाकात कर पाकुड़ नगर अंतर्गत कुछ वार्डो की समस्याओ के समाधान हेतु औचक निरीक्षण करने का आग्रह किया गया। जिसपर श्री चौधरी ने त्वरित निर्णय लेते हुए कांग्रेस नगर अध्यक्ष के अनुसार वार्ड न 14,वार्ड न 6 वार्ड न 3 से जुड़ी समस्याओं को जाना, जिसमें मुख्य रूप से कूड़ा पाड़ा में पानी एवं नली की समस्या पर तत्काल निर्णय लेते हुए रोड किनारे बिछे पाइप लाइन कनेक्शन को दुरुस्त कर सभी में नल लगाने की बात कही ताकि लोगों को निरंतर पानी मिलती रहे और पानी की बर्बादी न हो,वही कूड़ा पड़ा,छोटी अलीगंज एवं नलपोखर में नए नाले के निर्माण एवं रिपेयरिंग हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। वहीं नगर अध्यक्ष वंशराज की मांग पर नल पोखर में सालों से बंद पड़े शौचालय को अविलंब चालू करने का निर्देश दिया गया ताकि लोगों को सोच के लिए बाहर न जाना पड़े। इस कार्य हेतु वह उपस्थित लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सहराना करते हुए माननीय विधायक श्रीमती निषाद आलम,श्री तनवीर आलम जी का आभार व्यक्त किया।वही मुहल्लावासियों ने नगर अध्यक्ष वंशराज गोप,जिला महासचिव मोनिता कुमारी का धन्यवाद दिया। मौके पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता एवं नगर परिषद के कई पदाधिकारी
सहित आम लोग उपस्थित थे।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments