Monday, August 18, 2025
Homeसमाचारसमर वॉलीबॉल कोचिंग कैंप का समापन,खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना।

समर वॉलीबॉल कोचिंग कैंप का समापन,खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना।

झारखंड वॉलीबॉल संघ एवं आर्ट ऑफ गिविंग के संयुक्त तत्वाधान में रेलवे मैदान पाकुड़ में आयोजित दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल शिविर का समापन देर शाम हो गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवानिवृत रेल पदाधिकारी बी•पी• शर्मा,कनिय दूरभाष अभियंता पूर्व रेलवे पाकुड़-सह-खेल मार्गदर्शक संजय कुमार ओझा,अमर कुमार मल्होत्रा,जिला वॉलीबॉल संघ पाकुड़ के सचिव हिसाबी राय,सहसचिव अनिकेत गोस्वामी,पिंटू हजरा, वॉलीबॉल खेल प्रशिक्षक उजय राय, मुन्ना रविदास मौजूद थे।
प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक उजय राय के द्वारा खिलाड़ियों को वॉलीबॉल नियमों की जानकारी दी गई तथा लगातार दस दिनों तक संध्या प्रहर खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया लगातार दो घंटे चले इस प्रशिक्षण शिविर में स्पीड ट्रेनिंग,एंडोरेंश ट्रेनिंग, हर्डल्स जम्प ट्रेनिंग के साथ-साथ वॉलीबॉल एक्सरसाइज करवाया गया।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों को जिला वॉलीबॉल संघ के कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र प्रदान कर एवं मालार्पण का सम्मानित किया।मौके पर उपस्थित सेवानिवृत्त रेल पदाधिकारी बी•पी• शर्मा ने कहा कि आप सभी प्रशिक्षणार्थी खिलाड़ीगण जो इस प्रशिक्षण शिविर में सीखें है,आने वाले समय में अभ्यास भी जारी रखें ताकि भविष्य में आप एक अच्छे खिलाड़ी बनकर अपने जिला,प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी शिवम पंडित,आर्यन श्रीवास्तव,सोहन भगत,रोशन भगत,कन्हैया कुमार भगत,कपिल रजक,आर्यन कुमार,युवराय उपाध्याय,केतन भगत,कृष्णा कुमार ,जीत सरदार,कबीर सरदार,रोशन सरदार,अमन कुमार,कृष्णा भगत,सोमू भास्कर,सूरज पंडित,चंद्रो कुमार,ऋषि गुप्ता,अजनी कुमार मिश्रा सहित अन्य खिलाड़ीगण मौजूद थे।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments