पाकुड़ : सत्य सनातन संस्था के कोषाध्यक्ष एवं गौ सेवक दल के प्रमुख अमर ठाकुर ने सोमवार को पाकुड़ रेलवे फाटक के समीप एक छोटे नंदी जिसको किसी अनजान वाहन या किसी व्यक्ति द्वारा गंभीर चोट पहुंचा दिया था,को दोपहर 12 बजे देखा और उनकी व्यथा देख वो रह नहीं पाए उन्होंने तुरत संस्था के अध्यक्ष रंजित कुमार चौबे से संपर्क किया, श्री चौबे ने बात को गंभीरता से लेते हुए तुरत जिला अध्यक्ष हर्ष भगत के साथ उक्त स्थान पहुंचे तो देखा कि नंदी को काफी गंभीर चोट लगा है, एवं वो लहूलुहान है, उसका रेस्क्यू करने के लिए अध्यक्ष रंजित चौबे ने 1962 पर सूचना प्राप्त के 15 मिनट के अंदर ही 1962 के टिम मौके पर पहुंचे और संस्था के सदस्यों के सहयोग से उक्त छोटे गंभीर रूप से घायल नंदी का रेस्क्यू किया गया, मौके पर संस्था के दीपक राज गुप्ता, धीरज राज गुप्ता ,अरुण सिंह सहित अन्य मौजूद थे।