छुटे हुए सभी दीदियों का वोटर आईडी कार्ड बनवाने में सहयोग करने का दिया निर्देश
सभी प्रखंडों के बीपीएम को प्रतिदिन बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ समन्वय स्थापित कर लिंकेज कराने का दिया निर्देश
उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी,पाकुड़ की विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने छुटे हुऐ सदस्यो को लोकोस में जोड़ना, छुटे हुए सभी दीदियों का वोटर आईडी कार्ड बनवाने में सहयोग करना,बैंक लिंकेज करवाना तथा सभी प्रखंडों के बीपीएम को प्रतिदिन बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ समन्वय स्थापित कर लिंकेज कराने का दिया निर्देश। दीन दयाल उपाध्याय – ग्रामीण कौशल योजना के तहत बेरोजगार युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण के लिए भेजना,पलाश मार्ट की दीदियों की सालाना आय बेहतर करना एवं उनके लिए मॉडल बिजनेस प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने मुद्रा लोन, क्रेडिट लिंकेज, लाइवलीहुड फार्म, ऑर्गेनिक फार्मिंग, बिरसा हरित ग्राम योजना, जोहार परियोजना,उड़ान परियोजना, फुलो झानो आशीर्वाद अभियान, चास हाट फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के तहत नर्सरी करवाना,दीदी बगिया, हुनर योजना के अंतर्गत वेजकार्ट, सिलाई मशीन,पिंक टोटो दीदियों के द्वारा किये जा रहे मासिक आय का भी जानकारी ली। साथ ही साथ अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की।
जेएसएलपीएस डीपीएम प्रवीण मिश्रा के द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया।
मौके पर सभी प्रखंडों के बीपीएम,बीपीओ,वाईपी समेत अन्य उपस्थित थे।