ये जो चित्र में आँकड़े और एक तरह की चेतावनी नज़र आ रही है, उसपर सोचिए।
चिंतन कीजिए ।
कल ही पाकुड़ में वन विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से एक घर में छापेमारी कर लाखों के कटे पेड़ों से बने पटरों को जप्त किया। कहीं सेकड़ों पेंड कटे होंगे जरूर।
कोई ऐसा महीना नहीं जब वन विभाग कटे पेड़ों को जप्त न करता हो।
कभी सतपुड़ा के घने जंगलों से जुड़ता झारखंड के जंगल अब दूर दूर तक ठूंठ में बदल गये हैं। संथालपरगना में तो पहाड़ों तक को जंगलों से नँगा कर पत्थर माफिया खा गये।
नङ्गे और पूरी तरह खा चुके पहाड़ों की दुर्दशा देखनी हो तो आँसू पोछने के लिए रूमालों के साथ साहेबगंज और पाकुड़ में आपका स्वागत है। अगर आप संवेदनशील हैं, तो शायद रुमाल कम पड़ जाए।
अभी बढ़ते तापमान पर रोती मानवता की खबरों से अखबारों के पन्ने भरे पड़े हैं।
दो चरणों के मतदान में भी इसका प्रभाव साफ़ दिखता है। लेकिन दुखती मानवता के बीच अमानवीय ढंग से उजड़ते जंगलों की ओर किसी की मानवीय नज़र नहीं पड़ती।
आश्चर्य का विषय है कि अट्टालिकाओं में अपनी ही कब्र खोदती मानवता बड़ी इतराती हुई लकड़ी के फर्नीचरों पर बेशर्म मुस्कुराहट परोसती नहीं थकती।
मकान बनाने की मनाही नहीं है, लेकिन मकान के चारों तरफ़ पेंड भी तो लगाया जा सकता है। अगर ऐसा नहीं कर सकते तो लकड़ियों के फर्नीचरों से ही तौबा कर लो।
जंगलों को बचाओ , वरना ये असन्तुलित होता वातावरण तुम्हें भी नहीं जीने देगा।
हर आदमी दो-दो पेंड़ भी लगाए ……
खैर जंगलों को बचाओ भाई , पेड़ों से वीरान जंगल मानवीय जीवन को लील जाएगी।
अब बहुत दूर नहीं है क़यामत के दिन अगर न चेते ।
ये तपिश लील जाएगी सबकुछ , सबकुछ , हाँ पूरी मानवीय जीवन भी। मत खेलो पेड़ों के जीवन से , इसी की ओट में छुपा है तुम्हारा भी जीवन।
लहलहाते दरख्तों के सौंदर्य और जंगलों की ऊंघती छाँव में मुस्कुराते अपने जीवन को साँसें लेने दो, लेने दो न !
आँखें तरेरती चिलचिलाती धूप कह रही है , जिंदगी की तलाश में मौत के कितने करीब आ गये तुम !
मतदान जरूर करें, विलक्षण दान से चुने अपनी सरकार। प्रशासन है तैयार
लोकसभा चुनाव देश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव का समय चल रहा है। मतलब बिना किसी सीमा में बंधे संवेधानिक रूप से अपनी सरकार चुनने का आम जनता को पूरे अधिकार का मौका।
जनता अपने मतदान के अधिकार का आसानी से उपयोग कर सके इसके लिए क्या दिन और क्या रात पूरा प्रशासनिक तंत्र लगा हुआ है। हर अधिकारी राज्य से लेकर जिला होते हुए प्रखंड स्तर तक इस प्रयास में लगे हैं, कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके और आम मतदाता अपनी सरकार चुने।
इसके लिए सिविल प्रशासन और पुलिस प्रशासन अनवरत बैठकें , कर्मचारियों को ट्रेनिंग , रातदिन छापे और कोई मतदाता न छूटे पर व्यस्त हैं।
सामान्य दिनों में आम जनता प्रशासन और सरकार पर सामान्य सी बात पर तोहमत लगाने और शिकायत जताने से बाज नहीं आती , अगर जनता अपनी सरकार चुनने में अपने मतों का सही उपयोग करे तो ऐसी नोबत ही न आये। इसके लिए भी प्रशासन विभिन्न प्रकार से मतदाता जागरूकता अभियान लगातार चला रहा है।
अब ऐसे में आम जनता अपने अधिकारों का उपयोग कर अपनी सरकार चुने, ये उनका कर्तब्य है ।
दूसरी ओर विभिन्न पार्टियों के नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए आरोप प्रत्यारोपों से बाज नहीं आ रहे , आएँगे भी नहीं।
ये नेता गण चुनाव के बाद क्षेत्र में नहीं , अपनी कुर्सियों से चिपके मिलेंगे , स्वाभाविक भी है, कि वे भी शासनिक कार्यों और योजनाओं को बनाने तथा उसके क्रियान्वयन में व्यस्त रहेंगे। ऐसे में आम जनता इसी समाज में रहेंगे और एक दूसरे के सुख दुख में साथ भी खड़े रहेंगे।
ऐसे में अपने विचारों और पसंद के अनुरूप मतदान जरूर करें , लेकिन कहीं ऐसी गुंजाइश न बनने दें कि आपसी कड़वाहट उत्पन्न हो और वो स्थाई रह जाये।
एक स्वस्थ चिंतन और विचारों के साथ हम अपने मतदान का आवश्यक रूप से उपयोग करें । प्रशासन और मतदान कर्मचारियों-अधिकारियों के साथ सहयोगात्मक रवैये के साथ साथ हम विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का सकारात्मक परिचय देते हुए , अपने प्रशासनिक अधिकारियों की निष्पक्ष निस्वार्थ भाव का आदर कर उनकी मेहनत को सार्थकता प्रदान करें। हम अच्छे, सच्चे और स्वस्थ मानसिकता वाले नागरिक का परिचय तथा सन्देश विश्व को दें।
मतदान जरूर करें , इस विलक्षण दान से हम अपनी सरकार चुने।
जय हिन्द ।
लोकसभा चुनाव पर उपायुक्त और एस पी ने की प्रेसवार्ता, दी विस्तृत जानकारी ।
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2024 की घोषणा कर दी है। *इसके अनुसार राजमहल (अ०ज०जा०) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (04 लिट्टीपाड़ा अ०ज०जा०, 05 पाकुड़ एवं 06 महेशपुर अ०ज०जा०) के लिए सात वें चरण में 01 जून को मतदान होना है। चुनाव की अधिसूचना 07 मई, नामांकन की अंतिम तिथि 14 मई, नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी 15 मई, नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई, मतदान की तिथि 01 जून, मतगणना की तिथि 04 जून निर्धारित की गई है यह बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहीं। वह शनिवार को समाहरणालय सभागार में संवाददातओं को जानकारी दे रहे है।*
*जिलें में कुल 1014 बूथ*
पाकुड़ जिला में कुल 813 मतदान केन्द्र हैं। इसके अलावा 04-लिट्टीपाड़ा (अ०ज०जा०) विधान सभा क्षेत्र में दुमका जिला का गोपीकान्दर प्रखण्ड का 40 मतदान केन्द्र और 05-पाकुड़ विधान सभा क्षेत्र साहिबगंज जिला का बरहरवा प्रखण्ड का 161 मतदान केन्द्र के लिए भी पाकुड़ जिला से ही ईवीएम सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी, मतदान दल आदि लगाया जाएगा। इस प्रकार लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र 272, पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र 434 एवं महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र 308 है।
*जिलें में कुल मतदाताओं की संख्या 8,30,623*
जिलें में कुल मतदाताओं की संख्या 8,30,623 है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या तीन विधानसभा क्षेत्र में 4,11,417 है। जबकि महिलाओं की संख्या कुल 4,19,206 है। *वहीं, दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 13,935* है।
वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने विभिन्न कोषांगों द्वारा की गई अब तक की कार्रवाई को विस्तार से बताया। कहा कि तीनों विधानसभा के कुल 1014 मतदान केंद्रों के लिए 4868 (सुरक्षित सहित) मतदान कर्मी चिह्नित किए गए हैं। इनको पिठासीन पदाधिकारी P1,P2, P3 बनाया जाएगा। निर्वाचन कार्य के सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कुल 16 कोषांग का गठन किया गया है।
*ईवीएम:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस बार प्रत्येक मतदान केंद्र पर M3-EVM एवं VVPAT मशीन का उपयोग किया जा रहा है। पाकुड़ जिला में M3-EVM एवं VVPAT की संख्या निम्न हैं:-BU-1282, CU-1271, VVPAT-1413*
*आदर्श आचार संहिता*
पाकुड़ जिला में स्वंतत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।
आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्र पर पुलिस बल की व्यवस्था होगी और वेबकास्टिंग भी किया जाएगा। आज से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है। उक्त संहिता सरकार, सरकारी कर्मी और राजनीतिक दल एवं सभी प्रत्याशी पर समान रूप से लागू है। जिला प्रशासन इसका अनुपालन कराना सुनिश्चित करेगी। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में आदर्श आचार संहिता कोषांग बनाया गया है।
*निर्वाचन व्यय को नियंत्रित करने हेतु उपाय*
निर्वाचन व्यय को उसकी अधिक सीमा में रखने और मतदान प्रक्रिया को दुष्प्रभावित होने से रोकने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण कड़ाई करने जा रही है। उक्त हेतु प्रत्येक विधानसभा के लिए तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वाड बनाए गए हैं। 16 जगह पर 24×7 जांच टीम बनाई गई है जहां जिला में प्रवेश करने पर गहन जांच होगी। इसमें से अंतर्राज्यीय बॉर्डर चेकपोस्ट 8 है।
*विभिन्न एप की दी जानकारी*
*जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए सी विजिल एप तैयार किए गए हैं जिसमें किसी तरह की शिकायत करने पर 100 मिनट के अंदर समाधान किया जाता है। इसके अलावा जिला नियंत्रण कच्छ 24 घंटे कार्यरत रहेंगा। 06435-222064(टोल फ्री नंबर 1950) मोबाइल नंबर: -9262216191पर सम्पर्क कर सकते हैं। KYC अभ्यर्थियों के विषय में जानने के लिए KYC एप का उपयोग किया जा सकता है।*
*24 घंटे में हटेंगे सभी बनैर व होर्डिंग*
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जितने भी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बैनर व होर्डिंग विभिन्न स्कूलों बाजारों, पंचायत व प्रखंड कार्यालयों से हट जाएंगे।
*मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, सहायक समाहर्ता डॉ कृष्णकांत कनवाड़िया, परियोजना निदेशक, आईटीडीए श्री अरुण कुमार एक्का, सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी पवन कुमार, ईकाई लिपिक राजेश कुमार, कंप्यूटर आपरेटर भूषण कुमार, प्रीतम कुमार एवं विभिन्न प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।*
भाजपा के राजमहल लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न। बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को दिये जीत के टिप्स।
भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति और कोर कमेटी की बैठक।
भाजपा राजमहल लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक होटल रॉयल रेसिडेंसी पाकुड़ में आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, लोकसभा के प्रत्याशी ताला मरांडी,प्रदेश उपाध्यक्ष-सह- राजमहल लोकसभा के प्रभारी राकेश प्रसाद,लोकसभा के संयोजक और राजमहल के विधायक अनंत कुमार ओझा सेक्टर प्रभारी व प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा,लोकसभा सहसंयोजक दुर्गा मरांडी,साहिबगंज जिला प्रभारी अनुज आर्य,पाकुड़ जिला प्रभारी अमित कुमार सिंह सहित साहिबगंज जिलाध्यक्ष उज्जवल मंडल पाकुड़ जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय सहित लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी लोकसभा चुनाव की जीत का मूल मंत्र देकर भाजपा कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नियति और नीति भी है,इसलिए जनता भाजपा से सहमत है अब सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रबंधन समिति के माध्यम से सामूहिक रूप से राजमहल लोकसभा क्षेत्र को गति प्रदान करना है।उन्होंने आगे कहा कि कार्यकर्ता लाभार्थियों से सम्पर्क स्थापित कर भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगे।केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा करने के साथ हर कार्य क्षेत्र में कार्य करना है।हर काम को आगे बढ़कर करना है और अबकी बार चार सौ पार के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार पुनः प्रधानमंत्री बनाना है तथा जनता के आशीर्वाद से इस बार राजमहल लोकसभा में कमल खिलेगा।
राजमहल लोकसभा के प्रभारी-सह-प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने चुनाव प्रबंधन समिति के सूची पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चुनावी समर में हर कार्यकर्ताओं का योगदान महत्वपूर्ण है।चुनाव प्रबंधन समिति के कार्यकर्ताओं को उन्होंने दायित्व बोध करवाया।श्री प्रसाद ने कहा कि राजमहल के भाजपा प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों से जीता कर केंद्र में एक बार पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है,कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं।उन्होंने कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी देते हुए तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया।
राजमहल के विधायक और लोकसभा के संयोजक अनंत कुमार ओझा ने कहा अब समय काम है।बूथ प्रबंधन को मजबूत रखना हमारी जिम्मेदारी है।इसमें विधानसभा संयोजकों की महत्वपूर्ण दायित्व है।बूथ मजबूत होगा तो मतदान प्रतिशत बढ़ेगा।आगे उन्होंने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत होगा तभी धरातल पर उतरेगा।चुनाव प्रबंधन समिति को विधानसभा बार जाकर अपने कार्यों को करें यही हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन राजमहल लोकसभा के सह संयोजक और प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने किया।
बैठक में अनुग्राहित प्रसाद साह हिसाबी राय विवेकानंद तिवारी सम्पा साहा दानियल किस्कू मिस्त्री सोरेन सुफल मरांडी गणेश तिवारी सुरेंद्र भगत कमल कृष्ण भगत ह्रदयानंद भगत बबलू भगत मीरा प्रवीण सिंह कुसमाकर तिवारी बजरंगी यादव मिश्फिका हसन कृष्णा महतो बलराम दुबे सुलेमान मुर्मू नोरेन साहा कृपानाथ मंडल जयंत मंडल रविशंकर झा लोकसभा के विस्तारक मनोज कुमार सिंह विधानसभा के विस्तार जयप्रकाश यादव रंजीत पासवान संजय दास सत्यशिक्षानंद मुर्मू शिवचरण माल्तो ललित पासवान सुमित्रा मरांडी माईनो मुर्मू श्यामल दास पांचू सिंह कालिदास मरांडी सहित लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ता घर मौजूद थे।
रेलवे संगठन ने अधिकारियों के सामने रखी अपनी माँग, रेल आवासों को दुरुस्त करें रेल प्रशासन।
ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा द्वारा रेलवे क्वार्टर के सुविधा विस्तार के लिए एकमुशत राशि की मांग रखी गई।
ज्ञात हो कि कल दिनांक 13.3.2024 से 14 .3.2024 तक मंडल कार्यालय हावड़ा में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के साथ चल रही पी एन एम बैठक में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा की ओर से शाखा अध्यक्ष कामरेड अखिलेश कुमार चौबे एवं शाखा सचिव संजय कुमार ओझा ने भाग लिया। इस क्रम में पाकुड़ शाखा द्वारा कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । शाखा सचिव कामरेड संजय कुमार ओझा ने बताया कि इस बार की प्रमुख मांगों में सबसे आवश्यक मांग पाकुड़ रेलवे कॉलोनी के टाइप 1 क्वार्टर की मरम्मती को लेकर रखा गया । ज्ञात हो कि विगत 14 जनवरी 2024 को मंडल प्रबंधक हावड़ा ने रेलवे कॉलोनी के निरीक्षण के उपरांत निर्देश दिया था कि कनीय अभियंता एवं यूनियन के प्रतिनिधि मिलकर एक सर्वे करेंगे एवं इसकी विस्तृत रिपोर्ट तीन दिन के अंदर मंडल कार्यालय भेजी जाए ।।इस रिपोर्ट भेजने के बाद यह जानकारी मिल रही थी कि उक्त कार्य के लिए समुचित राशि उपलब्ध नहीं है । शाखा सचिव कामरेड संजय कुमार ओझा ने पी एन एम बैठक में मंडल प्रबंधक हावड़ा ,श्री संजीव कुमार के समक्ष इस विषय को विस्तार पूर्वक रखा एवं रेलवे प्रशासन को यह समझने में सफल रहे कि अगर रेलवे क्वार्टर की मरम्मती के लिए एकमुश्त राशि की व्यवस्था नहीं की गई तो सभी रेलवे करमचारी रेलवे क्वार्टर खाली कर प्राइवेट घर में चले जाएंगे। परिणाम स्वरुप रेलवे को प्रतिवर्ष 50 लाख रुपए का नुकसान होगा एवं रेलवे क्वार्टर अन्य जगहों की तरह असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाएगा। इसके बाद मंडल प्रबंधक हावड़ा ने वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय श्री सुनील कुमार को इस कार्य हेतु अलग से टेंडर करने का निर्देश दिया । इसके अलावा सभी छोटे स्टेशन गुमानी, कोटाल पोखर, तिलभीठा, नगरनबी, राजग्राम ,वासलई ब्रिज, मुरारइ ,चतरआ,नलहटी स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए ड्यूटी पास की व्यवस्था की गई । कोटल पोखर में 43 गेट में ड्यूटी को 12 घंटा से 8 घंटा करने हेतु जल्द आदेश निकाल दिया जाएगा । राजग्राम ,चतरा एवं नलहटी में पोटर के ड्यूटी का जॉब एनालिसिस 15 दिन के अंदर पूरा कर लिया जाएगा ,इस बात का आश्वासन मंडल कार्मिक पदाधिकारी ने दिया। सिग्नल विभाग में मुरारइ,चतर , नलहटी, सदीनपुर स्टेशनों पर कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाने हेतु रखे गए विषय पर वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूर संचार अभियंता ने आश्वासन दिया, कि इन स्टेशनों पर कर्मचारियों की संख्या 3 महीने के भीतर बढ़ाई जाएगी। इंजीनियरिंग विभाग की समस्याओं हेतु वरिष्ठ मंडल अभियंता( समन्वय) के साथ अलग से बैठक रखी जाएगी ताकि उनकी समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जा सके । विद्युत विभाग पाकुड़ (सामान्य) में एक लाइनमैन यथाशीघ्र दिया जाएगा एवं सभी पंप के देखरेख हेतु एक अलग टेंडर निकाला जाएगा जिसमें समान एवं मैनपॉवर दोनों एजेंसी द्वारा दिया जाएगा । लोको विभाग के कर्मचारी हेतु क्वार्टर के लिए टेंडर प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर पूरी कर ली जाएगी। साथ-साथ मंडल प्रबंधक हावड़ा के समक्ष पाकुड़ यार्ड में शुद्ध पेयजल हेतु प्रस्ताव रखा गया, जिस पर उन्होंने वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता( सामान्य) को यथाशीघ्र प्लांट लगाने का निर्देश दिया। ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन द्वारा रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया गया, जिन्होंने सभी कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं उसके समाधान हेतु यथासंभव प्रयास करने पर अपनी सहमति जताई।
वरीय पुलिस अधिकारी कर रहे रात में निरीक्षण और छापेमारी, खुल रहे अनियमितता के पोल।
दिनांक-14.03.2024 को रात्री 10.00 बजे पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ द्वारा मुफ्फसिल थाना का औचक जांच किया गयाऔचक जांच के दौरान थाना में उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारियों को थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थापित चांदपुर चेकनाका का भी औचक जांच किया गया। जांच के दौरान ट्रक संख्या Jh16GO965 एवं ट्रक संख्या Jh04 AB0629 का चालान को संदेहात्मक पाए जाने पर उक्त दोनों ट्रकों को थाना लाया गया।
ठीक एक रात पहले भी लाखों की अवैध यानी जाली एटीएम लोटरियाँ पुलिस ने जप्त की।
अवैध खनन, परिवहन, लॉटरी, नशे के कारोबार आख़िर कहाँ कहाँ पुलिस दबिश दे। नवागन्तुक पुलिस के वरीय पदाधिकारी स्वयं रात्रि निरीक्षण में निकल जा रहे हैं, तो ये सब अनियमितता सामने आ रही है।
कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि ये औचक निरीक्षण न हो तो सब चल रहा है, चल रहा था, और अगर ये कार्रवाइयाँ न चले तो अवेध चलते रहने का पोल भी न खुले।
पत्रकार हेल्पलाइन का हुआ विमोचन, 24 घण्टे करेगा काम।
*सुबे के मंत्री ने वर्किग जनर्लिस्ट ऑफ इंडिया के पत्रकार हेल्पलाइन नंबर का किया विमोचन*
*पत्रकारों को मदत के लिये चौबीस घण्टे काम करेगा हेल्पलाइन नंबर 7481969596 :अनंत तिवारी*
झारखंड के रांची स्थित ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आवासीय कार्यालय में वर्किग जनर्लिस्ट ऑफ इंडिया के झारखंड इकाई के द्वारा राज्य के पत्रकार की सहायतार्थ हेतू पत्रकार हेल्पलाइन नंबर की शुरूआत की है । जिसका बिमोचन सह शुभारंभ मंत्री आलमगीर आलम ने फोन घुमाकर किया । इस अवसर पर मंत्री श्री आलम ने कहा कि लोकतंत्र के चोथें स्तम्भ के रूप में काम कर रहे पत्रकारो को निष्पक्ष होकर काम करने के दरम्यान कभी-कभी कुछ तथाकथित व्यक्ति द्वारा वेवजह परेशान किया जाता है ऐसे में पत्रकार हेल्पलाइन नंबर का शुभारंभ होने से उसे तुरंत सहायता मिलेगी ओर उनको सही मार्गदर्शन मिलेगा । वही वर्किग जनर्लिस्ट ऑफ इंडिया झारखंड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अनंत कुमार तिवारी ने कहा कि झारखंड का एक मात्र पत्रकारों का ट्रैड युनियन है जहाँ पत्रकारों के हर सुख दुख को संगठन न सिर्फ सुनती है बल्कि उसके हर सुख-दुख मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है। साथ ही उनकी समस्या का समाधान करता है । उन्होने अन्य राष्ट्रवादी पत्रकारो को संगठन से जुड़ने की अपील की है । कार्यक्रम में मुख्यरूप से भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री व्रजेश कुमार उपस्थित थे। उन्होंने पत्रकार हेल्पलाइन नंबर को वर्तमान समय में आवश्यक कदम बताया। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में असामाजिक तत्व पत्रकारों के ऊपर कई तरह के षडयंत्रों के तहत झूठे मामले में फसाने का काम कर रहे हैं।हेल्पलाइन नंबर से ऐसे पत्रकारों को मदद मिलेगा।
मौके पर डब्ल्यूजेआई संगठन मंत्री विश्वनाथ भगत ,मंत्री अजय पांडेय, देवघर जिला संयोजक अनुज भोक्ता, सुनील कुमार सिंह, पत्रकार एल के साहू, सिमा कुमारी, रंजना शरण, संजय चक्रवर्ती, सुनील कुमार, सुबोध यादव, रामाशंकर प्रसाद समेत कई पत्रकार उपस्थित थे ।
पाकुड़ की आवाज़ को शब्द देने के एक वर्ष हुआ पूरा , मनाया गया स्थापना दिवस।
पाकुड़ यूँ तो पत्थरों के लिए मशहूर रहा , अब कोयले ने भी इसमें अपना स्थान बनाया है। बाँकी कई और कारणों से पाकुड़ चर्चे में समय समय पर आता रहा, लेकिन साहित्यकारों तथा कलाकारों के साथ कई सकारात्मक सृजन के लिए भी पाकुड़ चर्चा का विषय रहा है, इसमें पत्रकारिता ने भी अपनी उपस्थिति बनाये रखी है।
ठीक एक वर्ष पहले एक सकारात्मक ऊर्जा ने कुछ लोगों में उबाल ली , और एक गहरी प्रसवपीड़ा ने दो अखबारों को जन्म दिया। पत्रकारिता ने वर्षों बाद अँगड़ाई ली तथा पाकुड़ की आवाज़ को पाकुड़ की धरती से शब्द मिलने शुरू हुए।
बुधवार को पाकुड़ जिला से प्रकाशित अख़बार झारखंड नामा पाक्षिक अख़बार और जागता झारखंड दैनिक अख़बार का पहला स्थापना दिवस पाकुड़ बैंक कॉलोनी स्तिथ स्टेडियम मे मनाया गया इस स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि के रूप मे जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाकुड़ दयानद आज़ाद रहे मुख्य अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया साथ साथ मंचासिन अतिथियों का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस स्थापना दिवस के अवसर सभी ने झारखंड नामा पाक्षिक अख़बार और जागता झारखंड दैनिक अख़बार के प्रति अपनी शुभ कामनाये दी और निरंतर इसी प्रकार आगे बढ़ने की और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए धन्यवाद दिया इस अवसर पर प्रभात खबर जिला ब्यूरो रमेश भगत, लोजपा के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, जनता दल (यू) जिला अध्यक्ष गौतम मंडल सामाजिक कार्यकर्त्ता विक्रम मिश्रा पत्रकार अविनाश मंडल, प्रीतम सिंह यादव, वरिष्ठ पत्रकार मकसूद आलम, जयदेव कुमार, बलराम ठाकुर सभी ज़िलें से आये हुए जिला ब्यूरो संवाददाता एवं झारखंड नामा के सह संपादक एवं जागता झारखंड प्रधान संपादक अहसान आलम एवं संपादक डॉक्टर कृपा शंकर अवस्थी मौजूद थे
विकास की राह पर एक और कदम,प्रधानमंत्री मोदी ने मल्टी कार्गो टर्मिनल का किया उद्घाटन । देश के कई रेल प्रोजेक्ट का ऑनलाइन देश को किया समर्पित।
कोल ट्रांसपोर्टेसन में आएगी गति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीएम गति शक्ति योजना के अंतर्गत पाकुड़ में मल्टी कार्गो टर्मिनल का ऑनलाइन उद्घाटन किया। पचवारा सेंट्रल कॉल ब्लॉक के साथ हुई एमडीओ दिलीप बिल्डकॉन के अधिकारी और हावड़ा रेल मंडल के अधिकारियों के मौजूदगी में पाकुड़ में लोटामारा गांव में स्थित रेलवे सेटिंग में पीएम ने ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर कैंपस से स्विच ऑन कर उद्घाटन किया। इस मौके पर डी बी एल के वाइस प्रेसिडेंट बृजेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गति शक्ति मल्टी मॉडल स्कीम का रिव्यू में पाया था कि कई रेलवे प्रोजेक्ट छोटे-छोटे इश्यू के कारण लेट हो रहे हैं। पीएम ने इस प्रोजेक्ट के माध्यम से फास्ट ट्रैक पर लाने में डीबीएल के रेलवे सेटिंग का चयन किया है । अब हम नेक्स्ट फाइनेंशियल ईयर से हम 7 मिलियन टन कोयले का ट्रांसपोर्टेशन करने में कामयाब होंगे ।इस मौके पर हावड़ा रेल मंडल के रामपुरहाट एरिया मैनेजर की मकाल राज ने कहा कि रेलवे रैक से कोयला पंजाब को भेजने में रेलवे को हर महीने एक करोड़ 20 लाख का रिवेन्यू पाकुड़ से मिल रहा है। अब हर दिन दो से चार रैक कोयला भेजकर रेलवे को तीन से चार करोड़ का रेवेन्यू हर महीने प्राप्त होगा ।उन्होंने बताया कि पाकुड़ टर्मिनल से आने वाले दिनों में लोगों को रोजगार मिलेगा और देश को करीब 5000 रेवेन्यू प्राप्त होगा। 10 से 15 मिलियन टन कोयला का ट्रांसपोर्टेशन यहां से होने से रेलवे को दोगुना रेवेन्यू की आमदनी होगी ।अब आने वाले दिनों में यहां से प्रतिदिन 6 से 7 रैक कोयला पंजाब भेजी जाएगी। डी बी एल के जीएम राधा रमन राय ने कहा कि हमारी कंपनी को गति शक्ति की श्रेणी में लाया गया है, अब काफी तेजी से ट्रांसपोर्टेशन करने में हमें सफलता मिलेगी। रैक कि कमी के कारण पंजाब को भरपूर मात्रा में कोयला हम नहीं दे पाते थे। अब आने वाले दिनों में चार पांच से छ रैक कोयला हर दिन भेजा जाएगा और पंजाब तक कोयला पहुंचने में चार दिन से कम समय भी लगेगा। अब कंपनी का बिजनेस भी बढ़ेगा ,आने वाले दिनों में प्रतिदिन 10 मिलियन टन का कोयला मिलने के बाद यहां से 7 से 8 रैक रेगुलर कोयला प्रतिदिन भेजा जाएगा। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को रामबालक महतो ,विश्वजीत मंडल, शशि रंजन ,अमन कुमार, एसपी सिंह ने भी संबोधित किया। मौके पर संजय दास, राधेश्याम कुमार सहित कई डीबीएल के एम्पलाई मौजूद थे।
महिला दिवस पर रक्तदान कर अपने ममत्व के विशाल हृदय से रूबरू कराया शिक्षिका ने।
*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एलिट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अनुपमा ने किया रक्तदान*
पाकुड़:- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुक्रवार को सत्य सनातन संस्था के आह्वान पर एलिट पब्लिक स्कूल,पाकुड़ के प्राचार्या ने किया रक्तदान
संस्था के अध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर स्वेच्छा से पाकुड़ के सीबीएससी मान्यता प्राप्त +2 स्कूलों में एकमात्र एलिट पब्लिक स्कूल की महिला प्राचार्या ने संस्था से संपर्क कर कहा कि मैं आज के इस ऐतिहासिक दिन जो महिला के संरक्षण से पूरे विश्व में महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है तो मेरे लिए ये सौभाग्य होगा की मेरा रक्त आज के दिन किन्हीं जरूरतमंद को मिले और उसका जान बच सके संस्था ने इनकी भावना का कद्र करते हुए रक्त अधिकोष में कार्यरत कर्मचारी से संपर्क किया एवं रक्तदान करवाने का आग्रह किया विदित हो कि आज महाशिवरात्रि हैं और इस पावन अवसर पर भी उक्त प्राचार्य ने अपना उपवास तोड़कर पुराना अस्पताल स्थित रक्तकोष अधिकोष में उपस्थित होकर रक्तदाता ने रक्तदान किया रक्तदाता का यह पहला रक्तदान हैं और उन्होंने कहा कि आज मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूँ।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष रंजित कुमार चौबे उपाध्यक्ष गौतम कुमार जिला अध्यक्ष राहुल आग्रह पर अगंतु अतिथि स्वरूप शिक्षक विजय कुमार भंडारी तथा पत्रकार रूपेश कुमार साह सहित नवीन कुमार और पियूष कुमार अपस्थित रहे।